रैणी क्षेत्र के टहटड़ा गांव के पहाड मे दिखाई दिए मादा पैन्थर और एक बच्चा
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के टहटड़ा गांव के पहाड मे बुधवार को सुबह ग्रामीण लोगो को एक मादा पैन्थर और एक बच्चा दिखाई दिया तो गांव वाले यह देखकर भयभीत हो गए और राजगढ रेन्जर अशोक कुमार को इस सम्बन्ध मे जानकारी दी तो राजगढ रेन्जर अशोक कुमार ने अपनी फोरेस्ट टीम को भेजा तथा रेन्जर राजगढ ने रैणी उपखण्ड अधिकारी से भी इस सम्बन्ध मे बातचीत कर टीम के साथ टहटड़ा गांव मे आकर मौका स्थिति को देखा गया लेकिन मादा पैन्थर और बच्चा दोनो ही अदृष्य हो गए।
राजगढ रेन्जर ने मिडिया को बताया कि टीम अभी भी सक्रिय है और नजर रख रही है लेकिन आमजन से मिडिया के माध्यम से रेन्जर ने अपील की है कि पैन्थर को तमाशबीन नही बनाये और इससे हर संभव दूरी बनाये रखे तथा यदि पैन्थर दिखाई दे तो तुरंत ही हमारी टीम को अवगत करावे।
मिडिया को यह सारी जानकारी राजगढ रेन्जर अशोक कुमार के द्वारा दी गई है।