मुकबधीर बालिका डिंपल मीणा हत्याकांड ने पकडा़ तूल:जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे धरने मैं जूटे अनेकों संगठन व राजनीतिक दल, आरपार की लड़ाई की चेतावनी
जयपुर (राजस्थान) 11 वर्षीय अबोध मुकबधीर बालिका डिंपल मीणा की निर्मम हत्या की घटना को लेकर शहर के शहीद स्मारक पर धरना सातवें दिन भी जारी रहा । धरने में आदिवासी समाज के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक दल अब खुलकर सामने आने लगे हैं। पिछले दो दिन से लगातार आम आदमी पार्टी,भारतीय किसान मोर्चा, भारतीय ट्राइबल पार्टी,किसान सभा,लोजपा,बसपा,बेटियों की आवाज व कर्मचारी संगठन सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि एवं शोशल वर्कर भी धरने में शामिल हो रहे हैं । आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा भी मुकबधीर बालिका को इंसाफ दिलाने के लिए खुलकर सामने आ गए हैं उन्होंने कहा है कि जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक हम ना सोएंगे ओर ना सोने देंगे । उन्होंने मृतक बालिका के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आस्वस्त किया है कि आपको कमजोरी महसूस करने की कोई आवश्यकता नहीं है । हम आपके आन्दोलन को ठण्ठा नहीं पड़ने देंगे। राष्ट्रीय मीणा विकास परिषद के अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, मीणा महासभा की उपाध्यक्ष मंजू मीणा,एडवोकेट मानसिंह मीणा, अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी, सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज,कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलराम मीणा बूंदी,अर्जुन मेहर बामनवास,मीनसेना के जयपुर जिला अध्यक्ष वीकी मीणा,भारतीय ट्राइबल पार्टी के संयोजक कांतिलाल भील, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विरेन्द्र मीणा, रिटायर्ड कमिश्नर ओपी मीना,आरसी मीणा,अश्वनी मीणा जयपुर,बेटी की आवाज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला जायसवाल, उपाध्यक्ष एहसान खान,महासचिव सुरेंद्र कुमार सोनी,शिक्षक नेता राजेंद्र मीणा गुलाबबाडी,बालू राम मीणा,बीएल मीणा, कर्मचारी नेता राजपाल मीणा,रिटायर्ड रेलवे अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा, बनवारीलाल मीणा सिहोड़, सहित राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने धरने को संबोधित करते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए हर तरह से मदद करने का भरोसा दिलाया है । लगातार धरने को देख रहे परिषद के अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा उपाध्यक्ष मंजू मीणा ने बताया सभा के दौरान एक कमेटी का गठन किया गया है ।कमेटी के सदस्यों को धरने को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रही हैं । सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि जल्द ही धरना स्थल पर एक बड़ी न्याय सभा बुलाई जा रही है जिसमें प्रदेश भर के सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया जायेगा ।
- सुमेर सिंह राव