खैरथल : कृषि उपज मंडी समिति दफ्तर में 50 में से 37 पद खाली
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
एक तरफ सरकार आमजन के कार्यों को समय पर करने के लिए गाइडलाइन जारी करती है, दूसरी ओर कार्यालयों में स्टाफ की उपलब्धता सरकार द्वारा नहीं की जा रही है। कुछ ऐसे ही हालात कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय विशिष्ट श्रेणी की खैरथल मंडी के है। जहां स्वीकृत 50 पदों में से 37 पद रिक्त चल रहे हैं। मात्र 13 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। इसमें भी 4 कर्मचारी बहरोड़, बानसूर, किशनगढ़ बास और तिजारा मंडी में लगाए हुए हैं। जिसके चलते खैरथल कृषि उपज मंडी के मुख्य कार्यालय में मात्र 9 कर्मचारी रह गए हैं।जो अपने कार्यक्षेत्र के अलावा सभी प्रकार के कार्य करते हैं। कार्यालय के सचिव सुरेंद्र सैनी ने बताया कि लंबे समय से स्टाफ का अभाव चल रहा है। कर्मचारी अपनी शाखा के अतिरिक्त नियमन शाखा, कोर्ट शाखा,कैश शाखा, नीलामी शाखा,संस्थापन शाखा आदि विभिन्न शाखाओं के अतिरिक्त कार्य कर रहे हैं। इससे कर्मचारी को मूल काम समय पर करने में परेशानी हो रही है। विभागीय उच्चाधिकारियों को इस संबंध में बताया जा चुका है।
ये हैं स्टाफ की स्थिति
पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त
सचिव 1 1 0
अतिरिक्त सचिव 1 0 1
सहायक सचिव 1 0 1
सहा.लेखाधिकारी 1 1 0
पर्यवेक्षक 4 1 3
वरिष्ठ सहायक 3 3 0
कनिष्ठ सहायक 12 4 8
सूचना सहायक 5 0 5
वाहन चालक 1 0 1
जमादार 1 0 1
चपरासी 5 1 4
जलवाहक 4 0 4
चौकीदार 10 1 9
सफाईकर्ता 1 1 0
टोटल 50 13 37