त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा मनाया गया
लक्ष्मणगढ़( अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड़ क्षेत्र में सोमवार को ईद उल जुहा का पर्व हर्षोउल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। मेव समाज सदर छोटेलाल अध्यापक ने बताया कि कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद का पर्व हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।
ईद के पर्व पर सुबह से ही मुस्लिम परिवारों में ईद मनाने की तैयारियां शुरु हो गई। बच्चे, युवा नए कपड़े पहन ईद की नवाज पढ़ने के लिये बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में पहुचे। कस्बे की मेव बोर्डिग जामा मस्जिद में मौलाना उमर ने ईद की विशेष नवाज अता कराई। देश मे अमन चैन व भाईचारे के लिये दुआ मांगी। ईद के पर्व पर मुस्लिम समाज के लोगों ने खीर व सेवईयां के अलावा कई अन्य मीठे पकवान बनाये। बाद में अपने घरों में जायज कुर्बानी दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने सदके के रुप मे गरीब लोगों को आर्थिक सहयोग, कपड़े व मिठाईयां भी वितरण की गई। पुलिस प्रशासन ने ईद के पर्व को मध्य नजर रखते हुए एसएचओ श्रीराम मीना के निर्देशन में कस्बे सहित क्षेत्र में पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
इधर नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर मे भाईचारा व सदभावना की मिसाल देखने को मिली ईद के मौके पर रास्तों में जगह जगह सभी समाज के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों को मीठा शरबत पिलाकर भाईचारे की मिसाल पेश की। भोला सैनी व महेंद्र दीक्षित एवं मौजपुर के अन्य समाज के लोगों ने भी अलग अलग स्थानों पर मीठा शरबत का पानी बड़े प्यार व उत्साह से मुस्लिम समाज को पिलाकर भाईचारे की मिसाल पेश की।