आओ मिलजुलकर पौधारोपण को अपनाऐं ,पर्यावरण को शुद्ध बनाएं
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
वीर तेजाजी जाट सेवा समिति नारायणपुर का मूल उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना सामाजिक कुरीतियों को दूर करना आदि है साथ ही समिति ने राजस्थान को हरा भरा करने के उद्देश्य से समिति के सदस्य ओपेंद्र भुराण वार्ड पंच डॉक्टर पूरण भावरिया चिकित्सा अधिकारी राजेश भुराण वरिष्ठ अध्यापक समिति संयोजक डॉ भीम सिंह सनवाल वरिष्ठ अध्यापक ने खरीद कर निशुल्क जामुन बिल्व पत्र अमरुद करंज अनार आदि के 121 पौधे मुण्डावरा की ढाणी ठंडू के आसपास भुराण भावरिया संवाल सनवाल खरेरा बिरबान जांगिड़ डूडी भादू गुर्जर आदि सर्व समाज के प्रत्येक परिवार को एक-एक पेड उपलब्ध कराया गया सार संभाल की जिम्मेदारी दी गई यह टीम भी समय-समय पर इन पेड़ों की देखभाल करती रहेगी यह समिति आगे भी इसी तरह लोगों को प्रेरित करने के लिए इस तरह का पुण्य कार्य करती रहेगी।