नीमला में सड़क मार्ग पर जल भराव होने से स्कूली बच्चे व वाहन चालक हो रहे परेशान
सकट क्षेत्र के नीमला गांव में राजगढ़ बीधोता को जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इन दिनों बारिश के चलते जल भराव व कीचड़ जमा हो जाने से यहां से गुजरने वाले स्कूल के बच्चे एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग पर जलभराव हो जाने से सड़क मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो जाने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे यहां से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक कई बार गिरकर चोटीले हो चुकें हैं। वहीं सड़क मार्ग पर गंदा पानी जमा हो जाने से दिनों दिन पानी मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों को बीमारी फैलने का डर छता रहा है। सड़क मार्ग से प्रतिदिन नीमला मोतीवाड़ा टोड़ी राजपुर बड़ा शोभापुरा देवती सकट नारायणपुर नाथलवाडा बीगोता सहित अन्य कई गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। तक के दर्जनों गांवो के लोग आवागमन करते हैं। ग्रामीण नेमी चंद व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग पर हो रही जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण ग्राम पंचायत सार्वजनिक निर्माण विभाग तहसीलदार उपखंड अधिकारी एवं जिला प्रशासन भी शिकायत कर चुके हैं। ग्रामीण ने प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या समाधान करवाने की मांग की है।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट