वाईस चान्सलर सोडाणी दम्पति को "माहेश्वरी समाज सेवा रत्न सम्मान - 2024 " भेंट
भीलवाडा :राजकुमार गोयल
इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ एंड मैनेजमेंट रिसर्च यूनिवर्सिटी आई आई एच एम आर जयपुर स्थित भारत देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीयों में शामिल हैं तथा विदेशों में भी जिसकी बहुत प्रतिष्ठा है ! इस यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट वाइस चांसलर रायला भीलवाड़ा निवासी डाॅ. श्री प्रहलाद राय सोडाणी है जिन्होंने 1990 में इस यूनिवर्सिटी को बहुत सामान्य पद से ज्वाइन किया और अपनी मेहनत लगन समर्पण और योग्यता के बलबूते पर इस यूनिवर्सिटी के सर्वोच्च पद वाइस चांसलर प्रेसिडेंट के पद पर वर्ष 2021 में पहुंचे ! प्रसिडेन्ट नियुक्त होने के बाद गत 3 वर्षों में डाॅ पी आर सोडाणी ने अपने कई नवाचारों से यूनिवर्सिटी की ख्याति को देश विदेश में चार चांद लगाये है ! कठोर अनुशासनात्मक रवैया होने के साथ साथ अपने नम्र व मधुर व्यवहार व कुशाग्र बुद्धि से डाॅ. पी आर सोडाणी छात्रों एवं मैनेजमेंट में समान रूप से लोकप्रिय है ।
डब्ल्यू एच ओ व यू एन ओ सहित पचास से अधिक देशों में रिसर्च सेमिनार पैपर्स प्रस्तुत करके डाॅ प्रहलाद राय सोडाणी ने ना केवल यूनिवर्सिटी का बल्कि सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज का नाम रोशन किया है ! उनकी इस उपलब्धि पर अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सुरेश सोनी के नेतृत्व में जयपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु श्याम भूतड़ा, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष श्रीमती डॉ. चेतना सुनील जागेटिया, उदयपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु राजेन्द्र मून्दड़ा की सदस्यता में गठित चयन समिति द्वारा " माहेश्वरी समाज सेवा रत्न सम्मान 2024 " हेतु उनका चयन किया गया ।
डाॅ. श्री प्रहलाद राय सोडाणी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सोडाणी के भीलवाड़ा आगमन पर क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार में आयोजित सादे समारोह में उन्हें यह " माहेश्वरी समाज सेवा रत्न सम्मान " भेंट किया गया । डाॅ. श्री प्रहलाद राय सोडाणी ने इन सभी सफलताओं का श्रेय अपनी धर्मपत्नी, परिवारजनों तथा यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को दिया है ।