दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड पर होगा 5000 रुपए का चालान ऑटोमेटिक ई-चालान शुरू
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र से निकल रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अब ओवर स्पीड पर ₹5000 का चालान कटेगा। गाड़ी की ओवर स्पीड होने पर ऑटोमेटिक लोड होगी और चालान सीधा वाहन चालक के घर पहुंचेगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार ओवर स्पीड से हादसे घटित हो रहे है। और लोगों की जान जा रही है। एक्सप्रेसवे का सबसे ज्यादा हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरता है। राजस्थान के अलवर दौसा सवाई माधोपुर कोटा से एक्सप्रेस वे निकल रहा है। अलवर, दौसा, क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों को रोकने के लिए एक्सप्रेस वे पर ई चालान व्यवस्था शुरू कर दी गई है। एक्सप्रेस वे पर ई चालान काटे जा रहे हैं। अभी तक अलवर पुलिस द्वारा 200 से ज्यादा ओवर स्पीड चालान किए गए हैं। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि एक्सप्रेसवे को तीन भागों में बांटा गया है। पहला भाग के कैमरे का कंट्रोल रूम सोहना (हरियाणा) क्षेत्र में दूसरा दौसा तीसरे का कंट्रोल रूम जयपुर में स्थित है। एक्सप्रेस वे पर लगे कैमरे की मदद से वाहनों की स्पीड की जानकारियां कंट्रोल रूम को मिलती है। और वह इनपुट जयपुर कंट्रोल रूम भेजते हैं उसके बाद संबंधित क्षेत्र के ट्रैफिक पुलिस विभाग को गाड़ी की जानकारी दी जाती है ।और उसके आधार पर ई चालान काटे जाते हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम ₹5000 का चालान होता है ।ऐसे में इस एक्सप्रेस हाइवे परओवर स्पीड मे चलना भारी पड़ सकता है । दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पूर्व में अलवर क्षेत्र के हिस्से में अधिकांश दुर्घटनाएं हो चुकी है।