ऐतिहासिक साबोला बांध में करीब दो दशक से अधिक समय बाद आया पानी
बांध के पेटे में भूमि, प्लाट,चार दीवारी दुकाने आई चपेट में बेसमेंटों में पानी भरा खतरे की आशंका
राजगढ़ (अलवर) राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के बांदीकुई अलवर हाईवे सड़क मार्ग टहला बाईपास चौराहे के समीप स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन साबोला बांध में करीब दो दशक से अधिक समय बाद पानी दिखाई देने से पर्यटकों एवं आमजन के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर साबोला बांध के पेटे में पानी भर जाने से पेटे में स्थित प्लाट, दुकानें, चारदीवारी चपेट में आ गए हैं। जिससे पेटे में निर्मित भवन दुकानों को हानि पहुंचने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही है। वहीं दुकानों के बेसमेंटों में भी पानी भर गया है।टहला बाईपास चौराहा छतरी का बास निवासी बाबूलाल सैनी ने बताया कि भारी बरसाती के चलते हुए रविवार तक संभवतः साबोला बांध फुल हो जाएगा। फिलहाल बांध में निरंतर पानी की तेजी के साथ आवक जारी है। तथा समीप दोनों जोहड़ियों में पानी की चादर चल रही है तथा बांध के पेटे में बनी दुकानों, मकानों, प्लाटों, चारदीवारी पानी में डूब रहें हैं।अब देखना यह है कि प्रशासन इसमें क्या कार्यवाही करता है।
- अनिल गुप्ता