गणेश महोत्सव पर गणेश आराध्यना मंडल द्वारा सजाई 56 भोग की झांकियां
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
हिंदू धर्म में प्रथम देवता के रूप में भगवान गणेश की पूजा की जाती है। जिन्हें शुभारंभ और बुद्धि के देवता माना जाता है। पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि गणेश चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित सबसे बड़ा त्योहार होता है। गणपति गणेश उत्सव के दौरान भक्त बप्पा की मूर्तियां अपने घरों एवं सामूहिक रूप से पंडाल में स्थापित करते हैं और पूरे विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं। लड्डुओं से और अनेक वस्तुओं से सहस्र अर्चन से पूजा अर्चन वंदन किया जाता है। प्रत्येक दिन अलग अलग वस्तुओं से पूजा की जाती है।
श्री गणेश आराध्यना मंडल अध्यक्ष कैलाश बजाज ने बताया कि कस्बे के मेंन बाजार में स्थित गणेश महोत्सव के दौरान आज गुरुवार को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई है । एवं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।