अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल अलवर मे हुआ आयोजन
अलवर (राजस्थान) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत विभाग की ओर से अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा विभाग के साथ किया जा रहा है ये कार्यक्रम राजीव गांधी हॉस्पिटल अलवर में किया जा हैं जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि इसमें चयनित वॉलिंटियर्स को चिकित्सा विभाग के साथ जुड़कर 120 घंटे की गतिविधियों से जोड़ा जाएगा,इस दौरान इन वॉलिंटियर्स को फर्स्ट ऐड, सीपीआर,मौसमी बीमारियों से रोकथाम,एवम पोषण सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी, कार्यक्रम की समाप्ति पर वालंटियर्स को में माय भारत विभाग की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा रंजीत मीना, अंकित शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरिओम गुर्जर, नीरज, जतिन, मस्तराम, प्रिंस, मोनिका, सपना, आकाश, धीरज, भावना, नितेश,मयंक, लोकेश, राहुल, पंकज, अंकित,आदि मौजूद रहे