जिला कलेक्टर ने पावटा में आंगनबाड़ी केंद्र तथा अन्नपूर्णा रसोई का किया औचक निरीक्षण
कोटपूतली-बहरोड़ 24 सितंबर। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने आज मंगलवार को पावटा में आंगनबाड़ी केन्द्र व श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा से जुड़ी हुई जानकारियां दी जाएं। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति पंजिका व बच्चों के वजन, लम्बाई एवं पोषण स्तर विवरण पंजिका की जांच की।
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से बातचीत की, बच्चों की वर्कबुक्स में बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही खेल के माध्यम से बच्चों को दी जाने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों का वजन कर उनके स्वास्थ्य की जांच की। इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र से सम्बन्धित रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने आंगनबाड़ी पोषण ट्रेकर ऐप के ऑनलाइन एंट्री के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों का आधार और मोबाइल नंबर सत्यापन कर सर्वे करना, पोषाहार वितरण, टीकाकरण, वृद्धि निगरानी, स्टोक इंद्राज आदि के रिकॉर्ड की जांच की।
अन्नपूर्णा रसोई संचालक संस्था को थमाया नोटिस
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल कोटपूतली-बहरोड के द्वारा रसोई संख्या 272 स्थान अटल सेवा केन्द्र में संचालित जिसका संचालन NASA (NOBAL ACTIVITIES & SOCIAL AWARENESS) द्वारा किया जा रहा है, श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया गया। श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अन्तर्गत रसोई संचालक द्वारा 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम चावल एवं 300 ग्राम चपाती व आचार दिया जाना चाहिये परन्तु निरीक्षण में पाया गया की रसोई संचालक द्वारा 300 ग्राम चपाती व 100 ग्राम सब्जी, अचार ही लाभार्थी को उपलब्ध कराये जा रहे थे एवं रसोई भवन व फ्रीज की साफ- सफाई भी पर्याप्त नही पाई गई एवं रसोई भवन में पर्याप्त मात्रा में राशन सामग्री नही होने के संबंध में श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालक संस्था NASA (NOBAL ACTIVITIES & SOCIAL AWARENESS) के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। तथा श्री अन्नपूर्णा रसोई का संचालन नियमानुसार करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए। इस दौरान पावटा उपखंड अधिकारी कपिल उपाध्याय तथा तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
- भारत कुमार शर्मा