विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु परिवारों को नहीं हुआ 2 अक्टूबर को पट्टा जारी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कस्बे में कठूमर रोड पंचायत समिति के पास अस्थाई निवास कर रहे लगभग 15 अर्ध घुमंतु परिवारों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है । पत्र में बताया कि नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ में करीब 15 परिवार विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु परिवार गाड़ियां लोहार गत 30 -35 वर्षों से निवास सड़क किनारे कर रहे हैं। पूर्व में हमारे लिए कभी भी ग्राम पंचायत द्वारा एवं हाल नगर पालिका द्वारा कोई न् रिहायशी पट्टा जारी नहीं हुआ है। कई मर्तबा नगर पालिका ने अतिक्रमण के नाम से इधर-उधर हमारे परिवारों को हटा दिया जाता है । जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हम गरीब परिवार कहां जाएं विगत वर्षों से रह रहे 15 गाड़ियां लोहार परिवारों को भूमि आवंटन कराया जाकर पट्टे जारी कराए जाने की मांग पत्र में गई है। भटक रहे लोगों को आवासीय पट्टे देने का नेक काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर गाड़ियां लोहार आवासीय पट्टे के लिए तरस रहे हैं।
श्याम सुंदर पांडे कनिष्ठ अभियंता (नगर पालिका- लक्ष्मणगढ़) का कहना है कि - विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू परिवारों के लिए फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में ही रिहायशी पट्टे आवंटन किए जा रहे हैं ।शहरी क्षेत्र के लिए अभी कोई आदेश नहीं मिले हैं ।