नौगांवा पिछले 9 दिन से लगातार चल रहा धरना प्रदर्शन एसडीएम के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त
मगढ़ एसडीएम नीतू करोल ने उप प्रधान अत्तर सिंह सैनी को जूस पिलाकर कराया धरना समाप्त
नौगांवा पिछले 9 दिन से लगातार चल रहे हैं धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए आज 10वें दिन रामगढ़ एसडीएम नीतू करोल ने उप प्रधान अत्तर सिंह सैनी को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया... तहसीलदार मांगीराम मीणा ने बताया कि आज धरना प्रदर्शन का दशवां दिन है इस धरना प्रदर्शन को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम नीतू करोल ने उप प्रधान अतर सिंह सैनी को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया नौगांव नगर पालिका वासियों को आश्वासन दिया कि दो माह के अंदर इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा
एसडीएम नीतू करोल ओर तहसीलदार मांगीराम मीणा ने नगर पालिका वासियो को विश्वास दिलाया कि स्कूल के समय डंफरों पर रोक लगा दी जावेगी वह माइंस वालों से बात करके रोजाना पानी का छिड़काव भी किया जावेगा जिससे धुल मिटटी ने उड़ सके और बाजार की व्यवस्था बनी रहे लगातार चल रहे धरने को समाप्त करने के लिए आज एसडीएम नीतू करोल पंचायत समिति प्रधान नसरु खान व उप प्रधान अतर सिंह सैनी तहसीलदार मांगीराम मीणा हल्का पटवारी बलबीर आदि ने गांव वालों को समझाया जिससे जल्द ही समस्या से छुटकारा पाया जा सकें इस मौके पर उप प्रधान अतर सिंह सैनी, पंचायत समिति सदस्य सुनील गढ़ाई समाजसेवी तेजवीर चौधरी मानसिंह प्रजापत प्रभु प्रजापत पंचायत समिति सदस्य चरणदास त्यागी बाबा, योगेश लवाण्या पंचायत समिति सदस्य पति नसरू खान ,संदीप,सौरभ, दिनेश, महेश इत्यादि मौजूद रहे ।
- छगन चेतीवाल