बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने ग्राम पंचायत रामपुर और सबलपुरा में 2.27 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने आज़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर और सबलपुरा में 2.27 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिसमें 2.27 करोड़ रूपये की लागत से रामपुर से मंगलवा तक तीन किलोमीटर डामरीकरण सड़क और रामपूर सीएचसी में आधुनिक बीपीएचयू लैब के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। विकास कार्यों में रामपुर से मंगलवा तक 1.50 करोड रुपए की लागत से तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा वही 76.96 लाख रूपये से सीएचसी में लैब का निर्माण किया जायेगा।
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह रामपुर सीएचसी परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की कोई कमी नही है। आने वाले समय में विकास की गति तेज़ होगी। उन्होंने कहा कि सड़के, बिजली, पानी की समस्याओं को दूर किया जायेगा। इस दौरान डॉक्टरों की कमी को लेकर कहा कि जल्द ही डॉक्टरों की कमी की दूर किया जायेगा।
इस दौरान रामपूर, सबलपुरा,कल्याणपुरा और बहराम का बास के ग्रामीणों ने रामपुर से मंगलवा सड़क का शिलान्यास करने पर चारों पंचायत के ग्रामीणों ने विधायक को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से हजारों लोगों की फायदा मिलेगा और इसको लेकर पिछले कई सालों से मांग चली आ रही थीं जों आज पुरी हुई है।
रामपुर से लेकडी तक सड़क की घोषणा की
रामपुर सरपंच मुकेश जिलोवा ने ग्रामीणों की समस्या को लेकर विधायक से मांग की गई कि रामपुर से लेकड़ी की सड़क जुड़ने से लोगों को आने जानें में सुविधा रहेगी। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग की देखते हुए रामपुर से लेकड़ी तक सड़क बनवाने की घोषणा की गई।
आधुनिक लैब का होगा निर्माण
इस दौरान विधायक ने रामपूर सीएचसी में 76.96 लाख रूपये की लागत से बनने वाली बीपीएचयू लैब का शिलान्यास कर ग्रामीणों को सौगात दी है। लैब के निर्माण होने के बाद मरीजों को जांच के लिए अलवर, जयपुर नही जाना पड़ेगा। लैब में आधुनिक मशीनों से करीब 70 प्रकार की जांच उपलब्ध रहेगी। ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी भी लैब के माध्यम से दी जाएगी। इस दौरान रामपुर सरपंच मुकेश जिलोवा, सबलपुरा सरपंच विजेन्द्र यादव,कल्याणपुरा सरपंच हरफूल मीणा, पंचायत समिति सदस्य अध्यक्ष रामवतार शर्मा, बामनवास सरपंच बबीता कंवर, भूपेन्द्र सिंह चौहान, अमरनाथ मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशीकांत बोहरा, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डा.आशीष शेखावत, चिकित्सा प्रभारी डा.पुर्ण रहीसा, डा.राहुल लाटा, ओमप्रकाश मोगर, महेश सैनी, उदयसिंह मीणा, पीडब्ल्यूडी विभाग एक्सईएन नीलम पूनिया, ऐईएन शेर सिंह मीणा, जेईएन राकेश यादव, एडवोकेट नवीन यादव, एडवोकेट पीडी चौधरी , ख्याली राम यादव सहित चारों पंचायतों के ग्रामीण मौजुद रहे।
- भारत कुमार शर्मा