धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला, कबीर द्वारे पास किया पुतला दहन
तखतगढ़ कस्बे में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा पारंपरिक तरीके एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दशहरा पर देवी विसर्जन के साथ ही पूरे तखतगढ़ में रावण दहन किया गया। तखतगढ़ रावण चौक में हुआ। जहां श्रीराम-लक्ष्मण ने वानर सेना के साथ मिलकर रावण का वध कर उसका दहन किया गया।रामण चौक के शाम 7 बजे के लगभग रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर आए रामलीला के राम-लक्ष्मण की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद रावण वध का चित्रण किया गया। इसमें श्रीराम के रावण की नाभि में बाण मारते ही दशानन का अहंकार धू-धूकर जल गया। रावण दहन के साथ ही पूरे परिसर में जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर नगरपालिका का दमकल वाहन और पुलिस प्रशासन मौके मौजूद रहा। रावण दहन के बाद सभी ने एक दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, थानाधिकारी भगाराम मीना, रतन सांखला, गोपाल चौहान, आकाश त्रिवेदी, जितू घांची, मुकेश माली, हरिश कुमार, मंच संचालक जितू घांची, पार्षद राजेश कुमावत, सुरेश कुमार सोलंकी, शर्मिला कुमार, भैराराम मीना, लक्ष्मण घांची, पालिका कार्मिक व अन्य गण मौजूद रहे
- बरकत खान