मौजपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने लहराया परचम
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर की कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने जिला स्तरीय खेलकूद सांस्कृतिक प्रतियोगिता में परचम लहरा कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
पूर्व सरपंच रामेश्वर दयाल जैन व प्रधान अध्यापिका रामरति मीना ने बताया कि 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेवात आवासीय विद्यालय चनिया का बास महुआ खुर्द मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मौजपुर की छात्राओं ने भाग लिया। खो -खो में मौजपुर टीम ने तृतीय स्थान पर सांस्कृतिक प्रोग्राम एकल गायन एकल नृत्य एकल अभिनय कविता सामूहिक पाठ रिले दौड़ सभी में बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।शारीरिक शिक्षक अभिनव गोड व धर्मेंद्र डूडी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूर्व सरपंच रामेश्वर दयाल जैन द्वारा बच्चियों का हौसला बढ़ाया और निरंतर ऐसे ही गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करती रहें यह कामना की। इस मौके पर छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए खिलाड़ी छात्राओं का स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था की गई ।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा नेता मोहित जैन दिनेश प्रधान हुकम सैनी मोहित अग्रवाल देव मीणा चानू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।