रन फॉर विकसित राजस्थान में आमजन के साथ दौडे अधिकारी व जनप्रतिनिधि मैराथन दौड विजेताओं ने जीते नकद पुरूस्कार

Dec 12, 2024 - 19:36
 0
रन फॉर विकसित राजस्थान में आमजन के साथ दौडे अधिकारी व जनप्रतिनिधि मैराथन दौड विजेताओं ने जीते नकद पुरूस्कार

भरतपुर, 12 दिसम्बर। राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह का आगाज गुरूवार को रनफॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम के साथ हुआ। मैराथन एवं फन रन के आयोजन में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजन ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर स्वास्थ्य का संदेश दिया। 
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने यातायात चौराहा से मैराथन एवं फन रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड यातायात चौराहा से मल्टीपर्पज चौराहा, द बाग होटल से वापस मल्टीपर्पज चौराहा, यातायात चौराहा से बिजलीघर, मथुरा गेट, चौबुर्जा होते हुये लक्ष्मण मंदिर से वापस इसी मार्ग से यातायात चौराहे पर सम्पन्न हुई। मैराथन के प्रथम विजेता कैलाश को 11 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर रहे धीरज  5100 रूपये तथा तृतीय स्थान पर अजय सिंह रहे विजेता को 2100 रूपये का पुरूस्कार एवं महिला वर्ग में नीरू वर्मा को प्रथम स्थान आने पर 2100 रूपये व कामिनी को द्वितीय आने पर 1100 रूपये नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया। मैराथन जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, अधिशाषी अभियंता नगर निगम बहादुर सिंह सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लेकर पूरी की। दस किलोमीटर की दौड पूरी करने वाले सभी प्रतिभागियों को नगर निगम की ओर से मैडल प्रदान किये गये। 
फन रन यातायात चौराहा से बिजलीघर, मथुरा गेट, चौबुर्जा होते हुये लक्ष्मण मंदिर से वापस इसी मार्ग से यातायात चौराहे पर सम्पन्न हुई। इसमें अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित बडी संख्या में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस लाईन व आरएसी के जवान, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी तथा स्काउट के विद्यार्थी, खेल संगठनों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रवण विश्नोई ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुये शहर में इस तरह के आयोजन समय समय पर करवाये जाने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मधु भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी बंसल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है