जैन मुनि का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) परम पूज्य मुनि श्री 108 अजीत सेन मुनिराज तथा क्षुल्लकजी का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश कस्बे में हुआ। जैन समाज द्वारा उन्हें यात्रा के साथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रवेश कराया गया। गुरुवार को जैन मुनि की मंगल प्रवेश यात्रा बड़ौदामेव से बिहार कर लक्ष्मणगढ़ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। मार्ग में जगह-जगह जैन श्रद्धालुओं ने मुनि श्री की आरती एवं पाद प्रक्षालन करके उनका भव्य स्वागत किया। जैन समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन सुमत चंद जैन मुकेश जैन लोकेश जैन हुकुम जैन राजीव जैन ने महाराज श्री का चरण वंदन किया। मंदिर में महाराज ने कहा कि श्री मंदिर के जीर्णोंद्धार का निर्णय समाज का सराहनीय है।