राज्यमंत्री देवासी ने भेजी अनुशंसा, सिरोही-शिवगंज में खुलेंगी 5 नई उचित मूल्य की दुकानें
सिरोही (रमेश सुथार)
पंचायतीराज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास से सिरोही में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को सस्ते और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नवीन 5 उचित मूल्य की दुकानें - सवली, बुडेरी, एवडी, संगलिया, देवों का वेरा खोली जायेंगी। जिसकी अनुशंसा भेजी गई।
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों से गरीब और कमजोर वर्ग को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध कराने, खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने, महंगाई पर नियंत्रण, आर्थिक असमानता को कम करना, सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना, आपातकालीन स्थिति में राहत, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और पारदर्शिता के साथ स्थानीय रोजगार का सृजन करना भी है।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास है कि सिरोही शिवगंज विधानसभा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत कर पारदर्शिता के साथ खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है एवं गरीब व वंचित वर्ग को समयानुकूल सस्ता और गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध कराना है। साथ ही इस माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना एवं रोजगार का सृजन करना भी है।
जिला प्रवक्ता खत्री ने बताया कि भाजपा सरकार ने एक साल में ही अनगिनत विकास के कार्य करवाने शुरू कर दिये है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने उनके कार्यकाल के शुरूआती वर्षों में सिरोही के लिए कुछ नहीं किया और अंतिम वर्ष 2023 में झूठी वाहवाही लूटने के लिए थोथी घोषणाएं करके छोड दी।