लोहार्गल सूर्य मंदिर में सूर्य सप्तमी महोत्सव को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल प्रधान सूर्य मठ लोहार्गल धाम में आगामी 4 फरवरी को सूर्य सप्तमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा l सूर्य सप्तमी महोत्सव को लेकर जहां लोहार्गल में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं शुक्रवार को श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य लोहार्गल पीठाधीपति महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में मंदिर परिसर में पोस्टर का विमोचन किया गया l 4 फरवरी को भगवान सूर्य नारायण के मंदिर में बंगालीआलोकिक फूलों से भगवान का श्रृंगार किया जाएगाl भजन अमृत वर्षा, संत समागम एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l