बेखौफ चोर : बोरिंग के समीप लगे विधुत ट्रांसफार्मर से चुरा ले गए सामान
पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने से विधुत ट्रांसफार्मर से अंदर लगे तांबे को चोरी कर ले गए।
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ कस्बे के बांदीकुई सड़क मार्ग स्थित डीएसपी ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने विधुत ट्रांसफार्मर से सामान चुरा ले गए।
गोकुल चन्द महावर ने बताया कि उसकी बोरिंग का विधुत ट्रांसफार्मर घर के बाहर लगा हुआ था। जोकि डीएसपी ऑफिस से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। जिसे देर रात्रि अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से सामान चुराकर तीनो फेस के विधुत तारों की लाईन को अलग-अलग करके बांध गए। जिसकी सूचना उन्हें मौहल्ले वाले ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर के सामान चोरी होने की सूचना विधुत विभाग को देदी गयी है। विधुत विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर लिया है। गौरतलब रहे कि आए दिन इस प्रकार की घटनाओं से आमजन में भय व्याप्त है।