भगवान जगन्नाथ और हारे के सहारे बाबा खाटूश्यामजी को धारण कराई तिरंगी पोशाक
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के चौपड़ बाजार में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर श्री जगन्नाथ जी महाराज और खाटू श्याम बाबा को आकर्षक तिरंगा मय पोशाक पहनाकर सजाया गया। अल सुबह से ही भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर श्री जगन्नाथ जी महाराज और खाटू श्याम बाबा के इस तिरंगामय झांकी के दर्शन कर मन्नत मांगी।
मंदिर के महंत मदन मोहन ने 76 वें गणतंत्र दिवस पर देश की उन्नति खुशहाली और प्रगतिशीलता के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की कि हमारा भारत देश इसी प्रकार उन्नति के पथ पर और प्रगति के रूप में आगे बढ़ता रहे । इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्वालु मौजूद थे।