पाटी पोथी पूजन ,यज्ञ व विद्या रम्भ संस्कार : शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी में बसंत पंचमी पर्व पर होगा आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के पुरानी सब्जी मंडी के समीप स्थित शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर्व पर यज्ञ व विद्यारम्भ संस्कार होगा। केवल पंजियन शुल्क एक हजार एकसो मात्र में ही प्रवेश दिया जाएगा। निःशुल्क पाटी पोथी व बस्ता वितरण भी मोके पर ही किया जायेगा।नये शिशुओं का तिलक लगाकर तथा पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया जायेगा।
इस अवसर पर शिशु के माता-पिता भी उपस्थित रह कर यज्ञ में आहुतियां देंगे। शिशु वाटिका विभाग के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी पर्व के दिन शिशु का विद्या रंभ संस्कार करवाने पर वह कुशाग्र बुद्धि वाले बनेंगे। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरित किया जाएगा।