नशे के विरुद्ध आम चर्चा 9 फरवरी को होगी आयोजित: पोस्ट विमाचन किया
जोधपुर (बरकत खान) दावत-ए-इस्लामी इंडिया के विभाग गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी रविवार शाम 5:00 बजे कारवां गार्डन में आमजन को जागरूक करने के लिए नशे के विरुद्ध एक आम सभा रखी गई है जिसमें नशे की प्रवृत्तियों से हो रहे नुकसान की जानकारी दी जाएगी और इसको रोकने के लिए चर्चा की जाएगी कार्यक्रम को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया, इस मौके पर जोधपुर के जिम्मेदार मोलाना हुसेन कादरी, इस्माइल भाई, मोहम्मद इमरान अत्तारी, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद जावेद, साजिद खान ईदगाह, साजिद खान जोधाणा, इरफान, सलमान सहित कई मुब्लिग उपस्थित रहे