लंपी ग्रस्त मृत दुधारू गायों का मुआवजा देने की मांग, पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने लंपी ग्रस्त मृत दुधारू गायों का शेष मुआवजा देने हेतु जिला कलेक्टर झुन्झनू को ज्ञापन दिया. इसके साथ ही सचिव पशुपालन विभाग जयपुर, संयुक्त निदेशक पशुपालन झुंझुनू को भी ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन किया है कि वर्ष 2023-24 के बजट प्रावधानों के अनुसार लम्पी रोग से मृत दुधारू गाय के पशुपालक को 40000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जानी थी किंतु झुंझुनू जिले में 1891 के मुकाबले 1379 पशुपालकों को ही सहायता दी गई इस प्रकार 512 पशुपालकों को आर्थिक सहायता से वंचित रखा गया। उदयपुरवाटी ब्लॉक में सबसे ज्यादा 150 पशुपालकों के साथ अन्याय किया गया। मात्र 36 को ही आर्थिक सहायता दी गयी।
सैनी ने बताया कि 1 वर्ष के संघर्ष के बाद सूचना का अधिकार कानून के तहत यह सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध हुई उसके बाद यह खुलासा हुआ। ज्ञापन में स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी तो राजस्थान उच्च न्यायालय में पीआईएल लगाई जाएगी।