दिन दहाड़े बदमाशों ने की लूट बंदूक की नोक पर लाखों का माल किया पार

अलवर (अनिल गुप्ता) बहरोड क्षेत्र के मांडण के महतावास गांव में हथियार बंद बदमाशों ने ज्वेलर्स से लाखों का माल लूट लिया और फरार हो गए । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं।मांडण थाना प्रभारी रामकिशोर ने बताया की कस्बे के रहने वाले अनिल सोनी अपनी दुकान के लिए महतावास गांव जा रहा था जैसे ही गाँव मे घुसने लगा तभी पीछे से आए बदमाशों ने पिस्टल लगाकर गहनों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए ।
दिनदहाड़े क्षेत्र में ज्वेलर्स से हुई लूट के बाद क्षेत्र समेत आसपास दहशत फैल गई । ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की नाक के नीचे आखिरकार बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो रहें है ?वहीं पीड़ित ने मांडण थाने में पहुंच कर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
पीड़ित अनिल सोनी ने बताया कि वह सुबह करीब 11 बजे के अपने गांव से हरियाणा बॉर्डर पर बसे गांव महतावास में अपनी दुकान पर जा रहा था जैसे ही गांव के पास पहुंचा तो अचानक से गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगा दी और सोने चांदी से भरा बैग को लूट कर हरियाणा की और भाग गए।पुलिसआस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब रहे कि करीब चार साल पहले भी बदमाशों ने मांडण कस्बे में ज्वेलर्स से लूट की वारदात को अंजाम दिया था ।






