फ्यूलिंग के महाउत्सव में पारीक ने जीती बाइक

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) चिराना कस्बे के दुर्गा पेट्रोल पंप पर इनाम वितरण कार्यक्रम हुआ। संचालक विकास गुप्ता ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कंपनी की ओर से ग्राहकों का लक्की ड्राॅ निकाला गया। इसमें चिराना के चेतन पारीक ने मोटरसाइकिल जीती है। एडवोकेट रामावतार गुप्ता ने कहा कि ऐसी योजनाओं से ग्राहकों का विश्वास व लगाव बढ़ता है। दीपक दिवाकर के सार्थक प्रयासों से कंपनी की आमजन हित की योजनाएं सफल हो रही हैं। करुणा गुप्ता ने चेतन पारीक को बाइक की चाबी सौंपी। इस मौके पर सूर्यप्रताप सिंह शेखावत, बजरंग सैनी पहाड़िला, हीरालाल सैनी, विकास कुमावत, कैलाश चंद सैनी, दीपक पारीक समेत काफी लोग मौजूद थे।






