राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडपिया में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल ) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डपिया प. स. सहाड़ा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामवासी व अध्यापक साथी मनोहर, माणक, और पूजा उपस्थित रहे । कार्यकम की अध्यक्षता राकेश कुमार मीणा प्रधानाचार्य सुरावास ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपाल जाट और विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण, महावीर, किशन जाखड़, राकेश जाट, विनोद मीणा, और किशन सुवालका रहे । कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । छात्र - छात्राओं को पारितोषिक वितरित किए गए व भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए । शाला प्रधानाध्यपक राम सागर मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन धर्मेन्द्र यादव व सत्यनारायण पाराशर ने किया ।






