प्रत्याशी मेवाड़ा के 60 वें जन्मदिन पर रक्तदान

सुमेरपुर, ( बरकत खान) विधानसभा 121 कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के जन्मदिन पर शुक्रवार सुबह 10 बजे कई कार्यक्रम हुए में तखतगढ़ से रक्तदान करते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष फुटमल सुथार, प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका तखतगढ़ अनराज मेवाड़ा, रक्तदाताओ ने चौधरी बैंक्वेट गार्डन सुमेरपुर में रक्तदान किया। इसमें 201 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, साथ ही सेवा कार्यक्रम भी हुए। इस मौके पर पूर्व प्रधान व प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा का साफ़ा माला पहनाकर स्वागत किया इसी तरह, नेपाल सिंह पावा, जगदीश राजपुरोहित सुमेरपुर, पार्षद चेतन कुमार, अर्जुन हिरागर, रमजान रंगरेज, अफजल खां, संजय हिरागर, पार्षद सूरज वाल्मीकि, पेमाराम माली, जोगाराम चौहान, महेंद्र से रक्तदाताओं 300 लोगों की जाने बचाई जा सकती है, तखतगढ़ कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशी मेवाड़ा का साफ़ा माला पहनाकर व केक कटवा कर स्वागत किया






