फार्मर रजिस्ट्रीकरण शिविर कम से कम 60 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन होने तक शिविर रहेंगे जारी

भरतपुर, (14 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) फार्मर रजिस्ट्रीकरण शिविर में संबंधित ग्राम पंचायत के पीएम किसान लाभार्थी के कम से कम 60 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन होने तक शिविर निर्धारित तिथि पश्चात भी ग्राम पंचायत भवन में जारी रखे जायेंगे तथा लक्ष्य पूर्ण होने पर ही शिविर का समापन माना जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि शिविरों के उपखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी संबंधित एसडीएम को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 17 से 19 फरवरी तक तहसील भरतपुर के ग्राम पंचायत पार, धौरमुई, उच्चैन के नगला बीजा, बयाना की बरौदा, रूपवास की इब्राहिमपुर, वैर की गांगरौली, भुसावर की छौंकरवाडा कला एवं नदबई की अखैगढ में शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 20 से 22 फरवरी तक भरतपुर की ग्राम पंचायत फुलवारा, चिकिसाना, उच्चैन की बारहमाफी, बयाना की पुरावाईखेडा, रूपवास की चैंकोरा, वैर की हलैना, भुसावर की कमालपुरा, नदबई की बरौली रान में शिविर आयोजित किये जायेंगे।






