नगर पालिका प्रवेश कर की मनमानी, प्रवेश कर को लेकर मारपीट

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भुसावर में नगर पालिका नाका के कर्मचारियों की मन मानी आई सामने। जहां सीमेट से भरे ट्रेलर को रोककर पर्ची बनाने का विरोध किया तो मारपीट की गई। जिसकी पीड़ित ने भुसावर थाने में रिपोर्ट दी है। बताया जा रहा है कि सीमेट का कोई प्रवेश कर नहीं होता है। कस्बा भुसावर में करीब एक सप्ताह में यह दूसरा मामला सामने आया है जहां मारपीट की गई है। इससे पहले एक ट्रक जिसमें डस्ट भरी हुई थी ।उस से 700 रुपये लेने को लेकर मारपीट की गई थी। प्रवेश कर की कोई रेट लिस्ट भी प्रवेश कर नाकों पर प्रसारित नहीं है। मनमर्जी तरीकों से प्रवेश कर के रूप में अधिक राशि भी वसूलने के आरोप भी लग चुके हैं। लेकिन नगरपालिका प्रशासन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाता है।






