चोरों ने फास्ट फूड की दुकान का तोडा ताला घुसकर नगदी सहित आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक की चोरी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र के साठ फीट फुट रोड पर स्थित फास्ट फूड की दुकान से अज्ञात समाज कंटक चोरी कर ले गए।
मलिक किशोर सैनी ने बताया की पिछले गत वर्षो से एक.के. ब्रदर्स के नाम से फास्ट फूड की दुकान है । रोजाना की तरह देर शाम को दुकान बंद की थी ।
रोजाना की तरह जब सुबह दुकान खोली गई तो उसके पीछे वाले शटर का लॉक टूटा हुआ दिखाई दिया । जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर पूरा समान बिखरा हुआ दिखाई दिया, चोरो ने पहले आइसक्रीम खाई ,कोल्डड्रिंक पी ओर दुकान में काफी मात्रा में बिखरे दी , वही गल्ले में रखे करीब दस-बारह हजारों की नगदी चोरी कर ले गये । वही चोरो ने दुकान में रखी कुछ आइसक्रीम व कोल्डड्रिंक पर भी हाथ साफ कर दिया।
गौरतलब रहे कि जिले में चोरी की घटनाएं अब आम हो चुकी है जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है । चोरी की इस विचित्र घटना से आस पास के दुकानदार व मकान मालिकों में भय का माहौल बना हुआ है।






