मोहन राम खोली धाम की 125वी परिक्रमा का मनमोहक आयोजन

Mar 24, 2025 - 17:43
 0
मोहन राम खोली धाम की 125वी  परिक्रमा का मनमोहक आयोजन

भिवाड़ी (मुकेश कुमार) भारत विकास परिषद (भिवाड़ी) बाबा मोहन राम जागृति मंडल के संयुक्त  तत्वावधान में  बाबा मोहन राम खोली धाम की 125वी  परिक्रमा का मनमोहक आयोजन किया गया।जिसमें 125 ध्वजा और डी जे, ढोल के साथ लोग नाचते  गाते परिक्रमा कैपिटल ग्रीन से चल कर खिदरपुर गोधान होते हुए बाबा मोहन काली खोली पहुंची रास्ते में परिक्रमा का जगह जगह स्वागत किया गया।  इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी ने सभी को अपने। जन्म दिवस पे  मां के नाम 1पेड़ लगाने का आह्वान किया। बाबा मोहन राम जागृति मंडल के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा की बाबा मोहन राम जी की परिक्रमा हमारे समाज और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक पर्व है,जो भक्तों को भक्ति समर्पण और सेवा की प्रेरणा देता है।यह आयोजन बरसों से श्रद्धालुओं के आस्था और विश्वाश का प्रतीक बना हुआ है। इस अवसर पर भक्त गण बाबा जी की कृपा प्राप्त करने के लिए परिक्रमा मे भाग लेते है। और अपने जीवन को मंगलमय बनाने की कामना करते है।

अन्नपूर्णा भंडार में  सुंदर चाय पकौड़ों की व्यवस्था की गई जिसमें  लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। परिक्रमा मार्ग गोधान शिव मंदिर पर प्रदीप भेडी परिवार और मित्रों ने बहुत सुंदर छाछ लस्सी का प्रसाद व्यवस्था किया।परिक्रमा मार्ग में श्याम जागृति मंडल के अध्यक्ष वेद खंडेलवाल ने नींबू पानी की व्यवस्था की।रेड क्रॉस सोसायटी डॉ रूप सिंह द्वारा रास्ते में मेडिकल कैम्प भी लगाया गया। इस अवसर पर बाबा मोहन राम जाग्रति मंडल के सचिव अर्जुन गुप्ता ने  इस माह में जिनका जन्म दिन व मैरिज एनीवर्सरी है उन सभी को शुभकामनाएं दीं।  बाबा मोहन राम जागृति मंडल  सचिव अर्जुन गुप्ता, वित्त सचिव अभय चौहान, महिला प्रमुख साधना यादव।  
परिक्रमा सौजन्य से:- सी.ए राकेश गुप्ता, इंद्रा गुप्ता, सी.ए राकेश अग्रवाल, रानी योगिता, डा.राकेश सोनी, मीनाक्षी सोनी,मोहन गुप्ता, संगीता गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, सुनीता यादव, रूपेश सर्राफ, सपना सर्राफ, पंकज अग्रवाल, प्रीतिसे अग्रवाल, खेम गुप्ता, गरिमा गुप्ता , सरजीत यादव, सुमित्रा देवी,  वैश्य महासंघ  वित सचिव शिव अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल,गुलाब अग्रवाल, मनोज जैन,योगेश जैन, रंजीत रस्तोगी,अनिल यादव, डॉ राजेंद्र सिंह, परिषद के ,अमित नाहटा, बी एम ए से चौधरी जसवीर ji, जी एल स्वामी, विक्रम सिंह राजावत, सत्येन्द्र चौहान,बाबा मोहन राम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमर भगत जी ने बताया कि जो घी हम घर से लाते है वहीं घी ही ज्योत में डाले बाजार से मिलावटी घी  न डाले ,अमर भगत जी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।और  मोहन वाटिका सुन्दर भंडारे की व्यवस्था की गई थी जिसमें लगभग 4000 लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। भिवाड़ी पुलिस प्रशासन द्वारा रास्ते ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग रहा।  श्याम मित्र मंडल करौली से श्याम भाई , टिंकू जांगिड़,आशीष,अनिल गुप्ता,मोनू टीम की विशेष सहयोग।  इस अवसर पर मातादीन भगत, प्रकाश भगत, डॉ अग्रवाल,नीरज झालानी महेंद्र मंगला,पवन,बिना यादव, चौहान,अनूप श्रीवास्तव, जोगिंद्र वशिष्ठ,अतुल रावल,अमित कोचर, मौलिक पटेल, संदीप भट्ट,विभोर जैन,वेदांत वैदिक,हरि सिंह,, सुनील भारद्वाज, अभय चौहान, नरोत्तम कौशिक,,अतुल शर्मा , कंचनतिवारी ,अंकिता, राजकुमार खटाना, रविंदर सिह ,वेद खंडेलवाल, संजय जोशी,नवीन गुप्ता, सुभाष व्यास,रमाकांत अग्रवाल, बाबूलाल प्रजापति, अर्जुन रावत,
 दिव्यांशु शुक्ला, लक्ष्मी गुप्ता, आदि मोजुद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................