राष्ट्रीय जनसेवा टीम राजगढ़ द्वारा क्षेत्र मे जगह जगह शहीद दिवस पर शहीदों की शहादत को किया नमन
टीम द्वारा वीरांगनाओ का किया सम्मान

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) राष्ट्रीय जन सेवा टीम राजगढ द्बारा 23 मार्च को राष्ट्रीय शहीद दिवस के अवसर पर गाँव टहटडा मे शहीद खुशी राम मीना , धोराला मे शहीद मनीराम , बावड़ी मे शहीद जन्सीराम , गाँव दुब्बी मे शहीद राकेश एवं शहीद नेतराम , कुन्डला मे शहीद नन्दलाल सहित अनेक गाँवों मे पहूँच कर वीर शहीदों के परिवार से उपस्थित शहीदो की विरांगनाओ या शहीद के माता पिता सहित जो शहीद स्मारक के वहा उपस्थित रहे।
उनका राष्ट्रीय शहीद दिवस पर राष्ट्रीय जन सेवा टीम द्वारा शहीद स्मारक (मुर्ति) पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद खुशी राम के माता- पिता सहित गाँव के व्यक्तियों की भी उपस्थित मिले जहाँ शहीद की माता को शाॅल उढाकर , स्मॢॄर्ती चिन्ह एवं श्रीफल से सम्मान किया जा कर राष्ट्रीय जन सेवा टीम सदस्यगण गाँव टहटडा से गाँव धोराला के शहीद मनीराम मीना के निवास स्थान राजगढ पहुंचे जहां उनके सभी परिवार उपस्थित मिला राष्ट्रीय जन सेवा टीम से जुड़े प्रथम महिला सदस्या सीमा सेहरा धर्मपत्नी नरेन्द्र मीना सीईओ दौसा द्बारा शहीद मनीराम की विरागना पत्नी को शाॉल उढाकर स्मृति चिन्ह् ,श्रीफल फूलों से सम्मान किया गया जहाँ उपस्थित शहीद मनीराम के भाई यूनानी हौमोपैथिक डॉक्टर राम दयाल मीना द्बारा राष्ट्रीय जन सेवा टीम के इस प्रकार के कार्य की सराहना की गई राजगढ से गाँव बावड़ी शहीद जन्सीराम के बने स्मारक पर पहुँचे वहा शहीद की विरागना पत्नी परिवार सहितउपस्थित मिले जहाँ स्मारक (मूर्ति ) पर पुष्पाजली अर्पित कर शहीद की विरागना पत्नी को टीम सदस्यगण सीमा सेहरा व अर्चना मीना द्धारा शालॅ उढाकर स्मृति चिन्ह् एवं श्रीफल से सम्मान किया गया जहाँ से दुब्बी पहुंचे जहां शहीद राकेश व शहीद नेतराम के परिवार एवं गाँव के लौग उपस्थित थे जहाँ शहीद राकेशके बने स्मारक पर पुष्पाजली अर्पित कर शहीद राकेश की विरागना पत्नी को शाॅल उढाकर श्रीफल से सम्मान किया एव शहीद नेतराम के निर्माणधीन स्मारक पर पुष्पाजली की और शहीद की विरागना पत्नी को टीम सदस्यगण सीमा सेहरा व अर्चना मीना द्बारा शाॅल उढाकर श्रीफल स्मृति चिन्ह् से सम्मान किया गया उसके बाद कुन्डला शहीद नन्दलाल के स्मारक पहुचे जहाँ पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय जन सेवा टीम राजगढ से श्रीमती सीमा सेहरा, श्रीमति अर्चना मीना, धर्म सिंह दिल्ली पुलिस, , हीरालाल, योगेश, विशेम्बर योगी निवासी ईदपुरा, अनील अध्यापक विधालय साधन का बास राकेश औजट,राजेन्द्र काकरवाण निवासी निमला,सुरेश कुन्डरोली सुरेन्द्र सक्रटरी निवासी कुडरोली, रामसिंह बमणावत निवासी टहटडा,सीताराम, सदस्यगण कार्य को विराम देकर टीम सदस्यगण अपने अपने निवास पहुंचे । मिडिया को यह सारी जानकारी रामसिंह बमणावत टहटड़ा के द्वारा दी गई है।






