अन्त्योदय कल्याण समारोह की तैयारियों का गृह राज्य मंत्री ने लिया जायजा

भरतपुर, 26 मार्च (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) प्रदेश स्तरीय अन्त्योदय कल्याण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 27 मार्च को भरतपुर आगमन एवं समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउंड की तैयारियों का जायजा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, अतिरिक्त आयुक्त मनरेगा जुगल किशोर मीणा, जिले के प्रशासनिक पुलिस एवं विभागों के अधिकारी और जयपुर से आए अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि जिले के नागरिक माननीय मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उत्सुक है राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित कर मुख्यमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से जिलों में सीधा संवाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में भरतपुर एवं डीग जिले के नागरिक बडी संख्या में भाग लेकर मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुनेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की स्टॉल लगाई जायेंगी, सरकार की योजनाओं की जानकारीपरक साहित्य का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री समारोह में जिले के लाभार्थियों को अपने हाथों से लाभ प्रदान कर रूबरू होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के फोल्डर पुस्तिका एवं योजना से संबंधित नियमों की पुस्तिका का विमोचन भी होगा। विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से नगद राशि हस्तांतरित भी की जाएगी।
जिला कलक्टर डॉ. यादव ने समारोह स्थल की तैयारियों के बारे में एवं लाभार्थियों के आवागमन व बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी आदि की विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त आयुक्त मनरेगा ने समारोह में विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, बीडीए आयुक्त प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






