कस्बा अलावडा के जुम्मा मस्जिद से चौमा रोड के मौहल्ले में पेयजल की विकट समस्या

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे कनिष्ठ अभियंता और सरपंच ने मौका निरीक्षण कर बताया कि पुरानी पाइप लाइन में कचरा आने से आगे सप्लाई नहीं पंहुच पा रही।
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलावडा में वर्षों पुरानी पेयजल योजना के साथ साथ जेजेएम योजना में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद दो टंकियों से दी जा रही पेयजल सप्लाई के बावजूद जुम्मा मस्जिद मौहल्ले में पानी नहीं पंहुच रहा।इस बारे में ग्रामीणों और सरपंच जुम्मा खान की शिकायत पर पीएचईडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता और कर्मचारी सरपंच जुम्मा खान की मौजूदगी में जुम्मा मस्जिद के समीप मौहल्ले में पंहुचे वंहा लोगों ने बताया कि पानी टंकी से बाल्मिकी मौहल्ला होते हुए मुंशी खां के घर तक आधी पाइपलाइन में पानी सप्लाई बदस्तूर आना पाया जबकी मुंशी खां के घर के आगे से चौमा रोड मौहल्ले तक नहीं पहुंच रहा।इस पर कनिष्ठ अभियंता ने स्थानीय कर्मचारी को लोगों के घरों में दी जाने वाली सप्लाई चैक कर नवनिर्मित सडक किनारे से गढ्ढा खुदवा पाइपलाइन में आये कचरा के कारण अवरोध को साफ करा सप्लाई सुचारू कराने के निर्देश दिए।
मौहल्ले की महिलाओं ने बताया कि हमारे घरों में पेयजल सप्लाई नहीं पंहुच पा रही। सारा दिन दूरदराज से पानी लाने की व्यवस्था में दिन निकल जाता है कृषि कार्य भी नहीं हो पाते।
इस बारे में कनिष्ठ अभियंता लोकेंद्र गुर्जर ने बताया कि पाइप लाइन में ज्वांइट की वजह से चौक होने का अनुमान है लाइन में पानी छुड़वा जांच करवा कर सप्लाई सुचारू करा दी जाएगी। वरना नवनिर्मित सडक किनारे गढ्ढा खोद पाइप लाइन को चैक कराया जाएगा।






