हिंदू संगठनों के आह्वान पर आसींद रहा बंद, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) आदर्श तापड़िया हत्याकांड को लेकर भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, सहित अन्य हिंदू संगठनों की ओर से कलेक्ट्रेट पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने से 3 दिन पहले आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप में गुरुवार को भाजपा की महिला नेता को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने के विरोध में हिंदू संगठन और भाजपा के प्रमुख नेता कलेक्टर के धरने पर बैठ गए समर्थकों ने शहर बंद करवाने के साथ ही शुक्रवार को जिले भर में बंद करने का आह्वान किया
आह्वान का असर आसींद कस्बे में पूर्ण रूप से नजर आया हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर व्यापारी से बंद के समर्थन की अपील की
बंद के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सजग रहा
तथा बंद के दौरान पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम भाकर व थानाधिकारी हरीश सांखला कस्बे का दौरा किया
इसके साथ ही आसींद एसडीम ऑफिस पर उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि जल्दी से जल्दी दोषियों की गिरफ्तारी की जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी