रिश्वत लेते अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गिरफ्तार
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर धौलपुर एसीबी द्वारा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सुनील कुमार अग्रवाल को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर को शिकायत मिली जिस पर शिकायत के सत्यापन के लिए धौलपुर इकाई को भेजा गया। जिसे परिवादी तृतीय श्रेणी शिक्षक ने बताया कि मेरी वेतन वृद्धि इत्यादि का संशोधित आदेश जारी करने की एवज में सुनील अग्रवाल व संस्थापक बाबू अजय गुप्ता द्वारा आठ हजार रुपए रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है।जिस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपर वीजन में एसीबी की धौलपुर इकाई के उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।जिस पर भरतपुर में कार्यवाही करते हुए सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र प्रकाश चंद अग्रवाल निवासी ग्रीस कालोनी हाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय को परिवादी से आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोधरा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।