डिस्कॉम की टीम ने पकडे बिजली चोरी के 14 मामले, 3.50 लाख जुर्माना
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) डिस्कॉम की विजिलैंस टीम की ओर से रविवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाही कर 14 जनोें के यहां बिजली चोरी पाए जाने पर उनकी वीसीआर भरी गई। सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि बिजली छीजत व चोरी की रोकथाम के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा विजिलैंस टीम में निगम के कनिष्ठ अभियंता पंकजसिंह अभिषेक गुप्ता व ओपी शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक विधुतकर्मीयों की टीम शामिल थी। बिजली चोरी करते पकडे गए 14 जनों पर 3 लाख 50 हजार का जुर्माना किया गया है। यह कार्रवाही गांव दहगांवा, नगला तिरखा, कनावर, खटनावली, महमदपुरा, बारैठा, ब्रम्हबाद, दमदमा, महलौनी, नगला स्टोर, बजरिया, गांधीचौक, छीटमटीला सुभाषचौक व जानकीपुरम कॉलोनी आदि स्थानों पर की गई। जिससे लोगों में काफी खलबली रही। विजीलैंस टीम के अधिकारीयों ने कार्रवाही के दौरान नागरिकों को बिजली का दुरूप्योग करने के बजाए सदुपयोग करने और समय से बिजली के बिल भरने के लिए भी जागरूक किया। और बताया कि चोरी व छीजत की रोकथाम से इमानदार विधुत उपभोक्ताओं को काफी राहत और निरंतर विधुत आपूर्ती मिल सकेगी। वहीं बार बार के फॉल्ट आने की शिकायत में भी कमी आएगी।