विलक्षण संत महंत प्रभातीनाथ बुक का जिला प्रमुख ने किया विमोचन: सच्चा गुरु वही जो अच्छा ज्ञान दे - बलवीर छिल्लर
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) सच्चा गुरु वही जो अच्छा ज्ञान दे यह कहना है अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर का जो निकटवर्ती गांव पेहल के अनंत श्री गोरक्षनाथ आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के सत्संग में "विलक्षण संत महंत प्रभातीनाथ" बुक के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे । जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि अच्छा गुरु अच्छे मार्ग पर चलना शिष्यों व समाज को सिखाता है जिससे की उनके जीवन में प्रकाश हो और वो उन्नति करें ।
इस अवसर पर पेहल के अनंत श्री गोरक्षनाथ आश्रम के महंत प्रभातीनाथ महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि अंत समय में गुरु का बताया मार्ग ही मुक्ति का साधन है । महंत प्रभातीनाथ महाराज ने कहा कि यह दिन गुरु के समक्ष अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है ।
गुरू पूर्णिमा की पूर्व रात्रि में आयोजित भव्य सत्संग में आरआर कॉलेज अलवर के प्राचार्य डॉ. हुकम सिंह निर्भय द्वारा लिखी गई बुक "विलक्षण संत महंत प्रभातीनाथ" का अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर , आश्रम महंत प्रभातीनाथ महाराज और बालयोगी बालकनाथ महाराज ने श्रद्धालुओं के साथ विमोचन किया । गुरू पूर्णिमा के अवसर पर देशभर से आए श्रद्धालुओं ने गुरु गोरक्षनाथ , शिवगोरक्षनाथ , दादा गुरु श्यामनाथ , दुर्बलनाथ महाराज आदि संत प्रतिमाओ सहित महंत प्रभातीनाथ महाराज का तिलक लगाकर गुरू पूजन किया , मनोकामनाएं मांगी और भंडारे में प्रसादी ग्रहण की । इस अवसर पर शिष्य भूतनाथ , फोटोग्राफ संघ के अलवर जिलाध्यक्ष सुनील रामेजा व लक्ष्मीनारायण सहित देश भर से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे।।