जिले के ईमित्र प्लस ऑपरेटर प्रदेश संघ के आह्वान पर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल
डीग (भरतपुर, राजस्थान) जिले के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों पर कार्यरत समस्त ईमित्र प्लस ऑपरेटर प्रदेश संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार की अनियमितता एवं बढ़ते शोषण के विरुद्ध 1 अप्रैल 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।ई मित्र प्लस मशीन आपरेटर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धनेश कुमार ने बताया कि हाल ही 2 मार्च को ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ एवं ईमित्र प्लस ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर जयपुर के 22 गोदाम पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था जिसमें सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।इसलिए प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के भवनों पर कार्यरत ईमित्र संचालक 8 वर्षों से लगातार सरकार का शोषण झेल रहे हैं अतः सरकार के बदलते रवैये को देखते हुए सभी राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कार्यरत ईमित्र प्लस ऑपरेटर एवं ईमित्र संचालक सभी ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करते हैं और एक अप्रैल 2022 से ईमित्र प्लस मशीन पर समस्त प्रकार के कार्य का बहिष्कार कर काम नही करने की चेतावनी दी हैं ।