हाथों में ध्वज लेकर डीजे के साथ सैकड़ो पदयात्री ने जयकारे लगा दोघड़िया माता के पहुच ध्वज चढ़ा मन्नत मांगी
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) ग्राम दुहार चौगान से 10 अगस्त 2022 को ब्रह्मपीठ माता श्री धोघड़िया देवी जी नीमड़ी धाम के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया,पदयात्रा समिति के प्रवक्ता जय कृष्ण बोहरा ने बताया कि पदयात्रा को विधिवत मंत्रोचार से ध्वज पूजन करवा सभी पदयात्रियों के तिलक लगा सुबह सवा 7 बजे ग्राम दुहार चौगान से रवानगी दी गई,सैकड़ो महिला पुरुष पदयात्री डीजे पर भजनो पर हाथों में ध्वज लिए रंग गुलाल उड़ा माता रानी के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते ग्राम बिहारीसर होते हुए दोपहर बाद 2 बजे माताजी के दोघड़िया धाम पहुंच सभी सैकड़ो महिला पुरुष पदयात्रियों में माता रानी के जयकारे लगाते हुए ध्वज चढ़ा धौक लगा मन्नत मांग आशीर्वाद लिया,इसके बाद प्रसाद तैयार कर माता रानी के भोग लगा ज्योत देख भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पदयात्रियों सहित हजारों श्रदालुओ भक्तों को प्रसादी खिलाई गई, कार्यक्रम में सभी भक्तों का पूर्ण सहयोग रहा।