इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं की छात्राएं भी होंगी लाभान्वित

Jul 30, 2023 - 18:27
 0
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना  सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं की छात्राएं भी होंगी लाभान्वित

 वैर, भरतपुर, राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

 भरतपुर  प्रदेश में महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट मोबाइल उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 10 अगस्त से शुरू की जा रही है‌ मुख्यमंत्री ने 2023-24 के बजट में चिरंजीवी परिवारों की मुखिया महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। अब इस योजना का नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रखा गया है ।योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं सहित कक्षा नवीं से बारहवीं और कॉलेज  व अन्य उच्च स्तर की कक्षाओं में पढ़ने वाली बालिकाओं को स्मार्टफोन मिलना शुरू हो जाएंगे। भरतपुर जिले की बात करें तो जिले में 88 हजार 616 महिलाओं व बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिनमें महिलाओं के साथ सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक अध्यनरत छात्राएं ,कालेज व उच्च शिक्षा स्तर की छात्राएं शामिल हैं। योजना की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। मोबाइल वितरण को लेकर अलग अलग चरणों में शिविर आयोजित होंगें। छात्राओं को मोबाइल मिलने  से उनका डिजिटल ज्ञान बढ़ेगा  तो दूर दराज से पढ़ने आने वाली बालिकाओं को सुरक्षा मिलेगी, क्योंकि उनकी घर स्कूल से मोबाइल कनेक्टिविटी रहेगी‌ मोबाइल फोन के साथ 3 साल का इंटरनेट भी फ्री रहेगा 

शिविर में मिलेंगे मोबाइल फोन 

सरकारी योजना के तहत जिला व ब्लॉक स्तर पर प्रथम चरण में 10 अगस्त से जिले  में 16 कैंप लगाकर करीब 88 हजार लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया जावेगा ।इनमें टेलीकॉम सेवा उपलब्ध करवाने वाली निजी व सरकारी कंपनियों व मोबाइल फोन कंपनियों के माध्यम से लाभार्थियों को स्मार्ट फोन मय सिम, डाटा कनेक्टिविटी के उपलब्ध करवाएगी। स्मार्टफोन खरीदने के लिए  6800 रुपए(6125 रुपए मोबाइल एवं 675 रुपए सिम व डाटा हेतु) निर्धारित किए गए हैं ।मोबाइल खरीदने पर सरकार की ओर से निर्धारित राशि मोबाइल कंपनी के खाते में स्थानांतरित की जाएगी ।निर्धारित राशि से अधिक का मोबाइल खरीदने पर अतिरिक्त राशि लाभार्थी को देनी होगी।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

सरकारी विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं का आईडी कार्ड, इनरोलमेंट कार्ड, पैन कार्ड यदि हो तो लाभार्थी का आधार कार्ड, एकल/ विधवा नारी पेंशनर का पीपीओ, यदि लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम है तो परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एवं मुखिया को शिविर में उपस्थित होना होगा।

जिले में लाभार्थियों की संख्या
भरतपुर 6503 ,डीग शहरी 1682, ग्रामीण 7028, बयाना शहरी 1104, ग्रामीण 8415, भुसावर शहरी 651, ग्रामीण 4682, कामां शहरी 1175, ग्रामीण 5250, कुम्हेर शहरी 925, ग्रामीण 7252, नदवई शहरी 603, ग्रामीण 6115, नगर शहरी 722, ग्रामीण 6673,रुपवास शहरी 423, ग्रामीण 7376,उच्चैन शहरी 770, ग्रामीण 3452,वैर शहरी 749, ग्रामीण 4584, सीकरी शहर 244, पहाड़ी ग्रामीण 5341,सेवर ग्रामीण 6861

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक पुष्पेंद्र कुंतल से समझिए

सवाल  कैसे पता चलेगा कि कौन योजना में लाभार्थी है या नहीं।

जवाब  प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्राएं, सरकारी महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक में अध्यनरत छात्राएं, विधवा महिला/ एकल नारी पेंशनर महिलाएं, मनरेगा ग्रामीण में 100 दिवस एवं शहरी में 50 दिवस कार्य करने वाली महिला इस योजना की लाभार्थी है। जिन्हें एसएमएस के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।

सवाल यदि नाम व एस एम एस ना आए तो क्या करना होगा।

 जवाब  नाम व एस एम एस ना आए तो पात्र लाभार्थी 181 पर कॉल करके अपना नाम जुड़वा सकते हैं 

सवाल मोबाइल लेने  कहां जाना पड़ेगा, इसकी जानकारी कहां मिलेगी।  

जवाब प्रत्येक ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कैम्प में निर्धारित दिनांक को आवश्यक दस्तावेज के साथ  उपस्थित होकर मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं ।

सवाल अन्य कोई जानकारी के लिए कहां संपर्क करना पड़ेगा।

जवाब जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................