कृषि उपज मंडी में नवनिर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण विधायक दीपचंद खैरिया ने किया
खैरथल अलवर (हीरालाल भूरानी)
किशनगढ़ बास के तिजारा रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में सीसी सड़क का विधायक दीपचंद खैरिया ने विधिवत रूप से लोकार्पण किया। विधायक खेरिया के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि शनिवार को कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में विधायक एवं उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग राजस्थान सरकार दीपचंद खेरिया ने 52.40 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपचंद खैरिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष घीसाराम बढ़ाना ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान बद्री प्रसाद सुमन व उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति व सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल रहे। इस अवसर पर मंडी समिति के सदस्यों द्वारा विधायक व अन्य अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने वहां पर मौजूद व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा इस बार किसानों के लिए अलग से बजट की घोषणा की गई। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और मंडियों में उनका अनाज आएगा जिससे व्यापारियों को भी फायदा होगा। विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर मंडी सचिव सुरेंद्र सैनी, प्रधान बीपी सुमन, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष घीसा राम भड़ाना, उपचेयरमैन सरपँच ओमप्रकाश (कालू कबाड़ी), मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, डॉ सुरेश पाटोदिया, शिक्षा विभाग से ओमशंकर वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सन्दीप पाटिल, शहर अध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल, धीरसिंह मेघवाल, वीरेंद्र सोनी, रामजीत गुर्जर, महेश गुप्ता, नूरमोहम्मद, सरपँच संघ अध्यक्ष सुरेश भड़ाना, मंडी व्यापार मंडल उपाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद, जगदीश गुप्ता, अभय यादव, बनवारी लाल गुप्ता, रमेश जैन, हरमेश खुराना, नेमीचंद जाटव, रवि कांत जोशी, अनिल रोहिल्ला आदि लोग मौजूद रहे।