दवा वितरण केंद्र को यथावत रखने के बाबत दिया सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन

खेतड़ी / किशोर कुमार सैनी
उपखंड के ग्राम पंचायत बडाऊ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा वितरण केंद्र को यथावत रखने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संस्था के सभी कार्य व्यवस्थित चल रहे हैं परंतु बार-बार दवा वितरण केंद्र को बदलने से गांव के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 1 वर्ष पहले भी दवा वितरण केंद्र का बदलाव किया गया था जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था ग्रामीणों ने कहा कि दवा वितरण केंद्र में बदलाव किया गया तो ग्रामीण इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। ज्ञापन देते समय अजीत सिंह,अर्जुन सिंह, सुनील कुमार, शक्ति सिंह, कृष्ण यादव,गजेंद्र सिंह,दातार सिंह, हरकेश,हेमंत सिंह, आदि मौजूद थे






