अग्निवीर व सेना की भर्ती में एनसीसी का प्रमाण पत्र अमृत के समान

कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता व सीटीओ उमेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय परिसर में एनसीसी छात्र-छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया अलवर से आए सूबेदार सुधीर विश्वास, हवलदार सूर्यवंशी के निर्देशन में 37 केडेट्स का चयन किया गया। और 9 पद शेष बताए गए कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी एनसीसी में भाग ले सकते हैं। इस दौरान सूबेदार सुधीर विश्वास ने बताया कि अग्निवीर सेना व अन्य सरकारी नौकरियों में एनसीसी प्रमाण पत्रों का बड़ा महत्व है। एनसीसी के प्रमाण पत्र से सरकारी नियुक्ति में अमृत के समान कार्य करता है। इसके साथ ही विद्यार्थी के जीवन में अनुशासन, संयम व राष्ट्र के प्रति कार्य करने की भावना जागृत होती है। विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा एनसीसी लेकर अपने जीवन को उज्जवल बनाना चाहिए। इधर एनसीसी के 2 वर्ष पूर्ण होने पर एनसीसी कैडेट को प्रधानाचार्या विराज चौहान के सानिध्य में प्रमाण पत्र वितरित किए गए।






