मसारी रोड धूंध कूटी मंदिर पर सैन समाज की बैठक में 12 गांवों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर निवासी पप्पू सेन ने बताया कि सेन समाज पिछड़ी जाति है। 12 गांवों के समाज के प्रतिनिधियों को एकत्रित कर प्रधान, उप प्रधान व कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से प्रधान चतर सैन व उप प्रधान राजू सेन का चयन किया गया। सैन समाज के प्रधान व उप प्रधान का गुलाल लगाकर साफा बांध कर सम्मान किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान ने कहा कि समाज को नई दिशा और समाज के हित के कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर आगे रहूंगा और समाज के लिए तत्पर तैयार खड़ा रहूंगा। इस मौके पर रेलवे विभाग में कार्यरत ट्रेन मैनेजर दिपक सैन ने युवाओं से समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों के मार्गदर्शन में संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। इस मौके पर विमल सेन, पटेल, पप्पन सेन, कैलाश चंद, विजय, परसोत्तम, मोहन, हीरालाल ,सुखवीर, मनोज, रमेश, रज्जन ,श्री राम, बच्चूसिह, लालन, विनोद सैन पत्रकार सहित सेन समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।