रेलकर्मीयों ने भूख हडताल कर केन्द्र सरकार की नीतीयों का विरोध किया

पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अतिरिक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बडगूजर ने बताया कि एक दिवसीय आंदोलन का यह आयोजन आज पूरे देश में रेलवे के सभी कार्यस्थलों पर रेलवे कर्मचारी पाॅइंट्समैन एसोसियन के आव्हान पर किया गया है

Jun 9, 2020 - 04:05
 0
रेलकर्मीयों ने भूख हडताल कर केन्द्र सरकार की नीतीयों का विरोध किया

बयाना भरतपुर

बयाना 08 जून। केन्द्र सरकार की रेलवे और रोजगार विरोधी नीतीयों के विरोध में सोमवार को रेलवे कर्मचारी पाइंट्समैन एसोसियन के तत्वावधान में यहां एक दिवसीय भूख हडताल का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। एसोसियन के पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अतिरिक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बडगूजर ने बताया कि एक दिवसीय आंदोलन का यह आयोजन आज पूरे देश में रेलवे के सभी कार्यस्थलों पर रेलवे कर्मचारी पाॅइंट्समैन एसोसियन के आव्हान पर किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार एक एक कर रेलवे का निजीकरण कर एशिया की सबसे बडी रेलवे सेवा को धीरे धीरे बडे  उधोगपतियों व ठेकेदारों के हाथों में सौंपने का काम कर रेलवे में नौकरियों के अवसरों को समाप्त करने का काम कर रही है। जिससे रेलवे की पहचान और साख बदलने के साथ ही बेरोजगारी और मनमानी भी बढेगी। प्रदर्शन कर रहे रेलकर्मीयों ने बताया कि सरकार की सोची समझी चाल के तहत अब रेलवे के सभी विभागों को आपस में मर्ज कर विभिन्न पदोें व नौकरियों को सीमित व समाप्त किया जा रहा है। इससे रेलवे में तकनीकी व यातायात संचालन संबंधी समस्याओं और दुर्घटनाओं को बढावा मिलेगा। भारतीय रेल सहित यात्रीयों के जानमाल का भी खतरा बढेगा और दिन रात मेहनत कर रेलवे की विशिष्ठ पहचान बनाने वाले लाखों रेलकर्मी व अधिकारी निजी ठेकेदारों के बंधक बनकर रह जाऐंगे। उन्होंने सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर इसे देशहित में वापस लिए जाने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन की भी चेतावनी दी। इस दौरान मंडल सचिव पीके मीणा,हंसराज गुर्जर, मनोज चैधरी,शैलेन्द्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow