राष्ट्रीय सेवा योजना और पुलिस दल ने मिलकर चलाया नो मास्क नो एंट्री अभियान, नारे लगाकर किया लोगों को जागरूक

Oct 13, 2020 - 00:46
 0
राष्ट्रीय सेवा योजना और पुलिस दल ने मिलकर चलाया नो मास्क नो एंट्री अभियान, नारे लगाकर किया लोगों को जागरूक
राष्ट्रीय सेवा योजना और पुलिस दल ने मिलकर चलाया नो मास्क नो एंट्री अभियान, नारे लगाकर किया लोगों को जागरूक

अलवर, राजस्थान

गोविन्दगढ़, (12 अक्टूबर) राजकीय महाविद्यालय गोविन्दगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार की भावना के अनुसार समाज में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता लाने हेतु लगातार दूसरे दिन भी महाविद्यालय के जागरूकता दल द्वारा मास्क वितरण किया गया

साथ ही क्षेत्र के मुख्य बाज़ार में दुकानदारों और राहगीरों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की गई। जागरूकता दल को प्राचार्य विमलेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने स्वयंसेवकों के साथ पुलिस दल के रूप में दिलीप कुमार, भरतलाल आदि सिपाहियों को रवाना किया। जागरूकता दल ने पशु चिकित्सालय, सामान्य चिकित्सालय, ग्राम पंचायत, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि स्थानों पर नो मास्क नो एंट्री के स्टिकर चिपकाए और लोगों से मास्क लगाने का आह्वान किया। जागरूकता दल में फैज़ल खान, देवेंद्र मीणा, जाहिर, ताहिर, पीर मुहम्मद, राजेश, देशराज, चेतराम, रविकांत, गुरप्रीत सिंह, योगेंद्र सैनी आदि स्वयंसेवक शामिल रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................